आप भी आइये - Aap Bhi Aaiye Lyrics in Hindi [Jagjit Singh, Soz]
Blog SongLyrics-Z
Lyrics in Hindi
आप भी आइये - Aap Bhi Aaiye (Jagjit Singh, Soz)
Movie/Album: सोज़ (2001)
Music: जगजीत सिंह
Lyrics: जावेद अख्तर
Performed By: जगजीत सिंह
आप भी आइये हमको भी बुलाते रहिये
दोस्ती जुर्म नहीं दोस्त बनाते रहिये
आप भी आइये हमको...
ज़हर पी जाइये और बाँटिये अमृत सब को
ज़ख्म भी खाइये और गीत भी गाते रहिये
आप भी आइये हमको...
वक़्त ने लूट लीं लोगों की तमन्नाएँ भी
ख़्वाब जो देखिये औरों को दिखाते रहिये
दोस्ती जुर्म नहीं दोस्त...
शक्ल तो आपके भी ज़हन में होगी कोई
कभी बन जाएगी तस्वीर बनाते रहिये
आप भी आइये हमको...